उजियारपुर: NH-28 पर ट्रक में आग लगने के कारण दो लोगों की जलकर मौत
उजियारपुर प्रखण्ड के सातनपुर पंचायत के अंतर्गत NH-28 पर 11 अगस्त मंगलवार की रात को एक चलती हुई ट्रक में आग लगने के कारण उसमें मौजूद ड्राइवर और खलासी की जलकर मृत्यु हो गई। घटना का कारण एक दूसरे गाड़ी के साथ ट्रक का टक्कर होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात प्याज लोड करके एक ट्रक दलसिंहसराई की तरफ जा रही थी इसी दौरान सतनपुर पंचायत स्थित NH-28 पर काली मंदिर के पास में एक ट्रक ने अपना संतुलन खोकर आगे जा रही एक दूसरे गाड़ी में टक्कर मार दिया।
टक्कर होने के बाद ट्रक में आग लग गई आग लगने के बाद ट्रक में मौजूद एक गैस सिलेंडर जिसका उपयोग ड्राइवर खाना बनाने के लिए करता है उसमें आग लगने के कारण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के बाद ट्रक का दरवाजा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।
जिसके कारण ट्रक में मौजूद ड्राइवर और खलासी बाहर निकलने में नाकाम रहा और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई। इसकी खबर जब उजियारपुर थाना को दी गई तो पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर ट्रक से दोनों मृतक ड्राइवर एवं खलासी का शव को बाहर करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेज दिया।