उजियारपुर Covid vaccination: प्रखंड के इन 5 पंचायतों में आज विशेष कैम्प लगाकर 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन
उजियारपुर Covid vaccination: उजियारपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा 14 मई को 2021 को एक सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है की 15 मई को उजियारपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में 5 टीम का गठन किया गया है. जिनके द्वारा दिनांक 15 मई 2021 को प्रखंड के 5 अलग अलग पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्वैच्छिक कोरोना का वैक्सीन लगाया जायेगा.
समस्तीपुर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ये आदेशित किया गया है की प्रखंड में विशेष कैम्प लगाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाए। इसके एवज में उजियारपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा ये सूचना जारी कर लोगों को सूचित किया गया है की जो लोग कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहते है वो उन पंचायत के covid 19 सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है।
उजियारपुर प्रखंड के इन पांच पंचायत में covid 19 सेंटरों पर लगाया जाएगा कोरोना का वैक्सीन:
उजियारपुर covid 19 टीम 1: एम0एन0डी0एच0 रायपुर 15/05/2021
उजियारपुर covid 19 टीम 2: उ0 मा0 वि0 चैता लिलजी (चैता दक्षिणी) 15/05/2021
उजियारपुर covid 19 टीम 3: उ0 मा0 वि0 हसौली कोठी 15/05/2021
उजियारपुर covid 19 टीम 4: विदेही परि0 बालिका उ0 वि0 रायपुर 15/05/2021
उजियारपुर covid 19 टीम 5: मा0 वि0 रेवाड़ी 15/05/2021
विशेष जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर फोन कर आप जानकारी ले सकते है।