उजियारपुर: हाई एवं अनियंत्रित वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं का जला मोटर, पन्खा, बल्ब,टेलीविजन एवं मीटर: महावीर पोद्दार
उजियारपुर प्रखंड के अन्गारधाट पन्चायत के वार्ड संख्या 06 में करीब 150 विद्युत उपभोक्ताओं का मोटर, मीटर, पन्खा, बल्ब एवं टेलीविजन हाई एवं अनियंत्रित तरीके से अनियमितता पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने के कारण जल कर राख हो गया है। भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के द्वारा बताया गया कि करीब बीसो बर्षों पुरानी विद्युत ट्रान्सफार्मर के सही ढंग से काम नहीं करने और उसके गुणवत्ता समाप्त हो जाने और विद्युत आपूर्ति करने वाले कर्मी की लापरवाही के कारण लाखों रूपये की क्षति उपभोक्ताओं को हुआ है।
उन्होंने विद्युत विभाग से मांग किया है कि अविलंब जांच कर बेहतर और समुचित तरीके से विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाय, बल्ब, पन्खा, मोटर की हुई क्षति का पूर्ण मुआवजा विद्युत विभाग अदा करे। उन्होंने कहा कि मात्र एक फेज में विद्युत आपूर्ति की जाती है दो फेज डेड लाइन है। उन्होंने पुराने और जर्जर ट्रान्सफार्मर को बदल कर 100 केविक का नया ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की है। उन्होंने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए ऐलान किया है कि अगर दो दिनों के अन्दर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो पदाधिकारियों का पुतला दहन एवं समस्तीपुर रोसङा एस एच 55 को अन्गारघाट चौक पर जाम किया जायेगा जिसका जिम्मेवार विद्युत विभाग होगा।
विदित हो कि वीरेन्द्र गिरि का 2 पंखा, 8 बल्ब, पूना गिरि का 3 पंखा, 7 बल्ब, योगनारायण गिरि का 1 पंखा, 4 बल्ब एवं 1 मोटर 1hp का, अमित गिरि का 1 पंखा, 2 बल्ब एवं टेलीविजन, गणपत गिरि का 2 पंखा, 4 बल्ब, सन्जीत गिरि का 4 पंखा, 5 बल्ब सहित सभी उपभोक्ताओं को क्षति हुई है। उपभोक्ताओं की बैठक में बौआ गिरि, शम्भु ठाकुर, विक्की गिरि, पप्पू गिरि, उषा देवी, नूतन देवी, अमित गिरि, निरशू गिरि, पार्वती देवी, वसन्ती देवी, चन्देश्वर गिरि, सलामत खलीफा, सन्गीता देवी, ममता देवी, देवकली देवी महेश गिरि सहित दर्जनों लोगों ने आन्दोलन मे भाग लिया।