उजियारपुर: शिक्षक नियोजन में फर्जी वारा लेकर पदाधिकरी मौन, जानें पूरे मामले
बिहार में शिक्षक नियोजन में फर्जी बहाली की कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में एक मामला बहुत तेजी से उभर कर आ रहा है कि समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत नियोजन ईकाई से संबंधित है जहां 2005 में एक रूबी कुमारी नाम की शिक्षिका की बहाली फर्जी तरीका से किया गया था। उस वक्त मुखिया उमेश सहनी थे, जिसे लेकर उसी पंचायत के संजय यादव नाम के युवक ने फर्जीवारा के खिलाफ अपना जंग शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि संजय करीब सात साल से लगे हुए हैं आखिर कब तक इस फर्जी बहाली को रद्द किया जाता है नियोजन ईकाई से, आगे उन्होंने कहा है कि शिक्षिका बेजह अपने ही विद्यालय के शिक्षक पे रेप केस भी दर्ज कराई थी, और धमकी देती थी जो नियोजन के खिलाफ जाएगा उस पर झूठी केस दर्ज करा कर जेल की हवाले करवा दिया जाएगा।वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवाश्यक करवाई करने का फरमान जारी किया गया बबजूद कोई करवाई नहीं हुई है।