उजियारपुर: शिकायत करने पर SDO एवं JE ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना का निरीक्षण, पाई अनिमताए
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी स्वास्थ्य केन्द्र से मुस्लिम टोला होते हुए मालती पंचायत के जितवारपुर सीमान तक बिहार सरकार मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना जिला समस्तीपुर के तहत स्टेट ट्यूवेल से बेलारी कजगिरा मुस्लिम टोला तक सड़क की लम्बाई 2.05 किलोमीटर का निर्माण, संवेदक – गनौर महतो, अकबरपुर, समस्तीपुर के द्वारा घटिया तरीके से निर्माण कराया जा रहा था। जिसके बाद जिला परिषद सदस्य रिंकी कुमारी, राजद जिला प्रधान महासचिव, मत्स्यजीवि प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार सहनी,
भाकपा-माले जिला स्थाई कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, माले नेता मो० अलाउद्दीन, शिवशंकर सिंह ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय को लिखित आवेदन में आपत्ति करते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य का घोर अभाव है। शिकायत के बाद आज 06 अगस्त 2021 को SDO एवं JE पहुंचे जिसमें कई तरह की गड़बड़ियां सामने आए ग्रामीणों को, एसडीओ व जेई ने आश्वासन दिलाया कि संवेदक पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सही निर्माण कार्य करने की हिदायत दी जाएगी जिससे निर्माण कार्य सही से हो सके।
वहीं एसडीओ उजियारपुर रामविलास प्रसाद ने बताया कि जीएसपी का काम चल रहा जिसमें मटेरियल कम दिया गया जिसे हम संवेदक से संपर्क कर मटेरियल ठीक से डालने का उसको बोलते हैं और सही से डालकर सड़क निर्माण कार्य करेगा, वहीं भाकपा माले नेता फूल बाबू सिंह ने बताया कि 80% मिट्टी और 20% मैटेरियल मिलाकर रोड पर डाला गया है जिसकी शिकायत वो विभाग को लिखित रूप से किया, तब SDO व JE साहब आए हैं।
अब आगे देखना हैं कि इस कार्य में सुधार होता है या नहीं आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने के लिए हम लोग बाध्य होंगे वहीं मौजूद राजद के मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के कृष्णा साहनी ने बताया कि साहेब के बात से लग रहा है कि अब सुधार हो जाएगा मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महेंद्र सिंह के साथ बेलारी व मालती पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।