उजियारपुर: शपथ दिलाने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल से लाया गया मुखिया ने लिया गोपनीयता की शपथ
उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार गिरि को उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सोमवार को जेल सेे पुलिस अभिरक्षा में लाया गया जिसके बाद चुनाव कक्ष में मुखिया पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। इस दौरान मुखिया के एक हाथ में हथकड़ी लगा रहा जबकि दूसरे हाथ से पद एवं गोपनीयता का शपथ पत्र लेकर शपथ दिलाया गया।
मौके पर उजियारपुर बीडीओ भृगुनाथ सिंह शपथ दिलाने के लिए स्वयं शपथ पत्र पढ़कर मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने की कार्यवाही को पूरा किया। वहीं दूसरी ओर मुखिया के दायीं ओर प्रतिनियुक्त खड़े पुलिस कर्मी ने मुखिया के हाथ में हथकड़ी से जुड़े रस्सी को पकड़े खड़ा रही।
उपमुखिया का शपथ दिलाने के समय मुखिया के हाथ से हथकड़ी खोल दिया गया था। तय नियम के अनुसार उपमुखिया का शपथ मुखिया ही दिलाते है। जबकि मुखिया एवं अन्य सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी शपथ दिलाते है। इस बीच मुखिया के हाथ मे हथकड़ी लगाकर शपथ लेने की चर्चा पर बीडीओ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि जब मुखिया शपथ दिलाने लगे तो उनके हाथ से हथकड़ी खोल दिया गया था।