उजियारपुर: वैक्सीन के लिए हो रही हंगामा, अब वैक्सीनेशन सेंटर पर भी शुरू हुआ बिचौलिये का खेल
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाज़िरपुर पंचायत अंतर्गत नाज़िरगंज स्टेशन के सामने स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ततमा टोल नाजीरपुर परिसर में दिनभर लोगों की की भीड़ लगी रही। लोग वैक्सीन लेने के लिए काफी धक्का मुक्की किया एवं शोर शराबा किया। PHC उजियारपुर के द्वारा उक्त केंद्र के लिए 20 वाइअल प्रदान किया गया था जिसमें अधिकतम 200 लोगों को वैक्सीन लगाना था। लेकिन लोगो की संख्या इतना अधिक था की वहां पर मौजूद कर्मियों से भीड़ नहीं संभल पाया।
जिसके कारण लोग एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की एवं शोर शराबा किया। वही जब हमारे संवाददाता ने मेडिकल विभाग से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया की स्लो इंटरनेट की गति के कारण एंट्री करने में कठिनाई हो रही है जिसके कारण काफी समय लग रहा है। वही टीकाकरण केंद्र पर बताया जा रहा है की अब बिचौलिये भी अपना काम करना शुरू कर दिया है। बिचौलिये अपने लोगों को जबरन वैक्सीन दिलवाने के लिए उन्हे मजबूर कर देते है।
वही जब उक्त टीकाकरण केंद्र पर पत्रकार पहुंचा तो पत्रकार को देखने के बाद बिचौलिये केंद्र पर से साइड हो गया जिसके बाद पुनः टीकाकरण किया गया। उक्त टीकाकरण केंद्र पर दो ANM को बहाल किया गया था जिनके द्वारा टीकाकरण संपन किया गया। खबर मिलने तक केंद्र पर कुल 65 लोगों को टीका लगाया जा चुका था।
रिपोर्ट: विकाश कुमार झा