उजियारपुर: विभिन्न गांवों में टीकाकरण केंद्र बना कुल 1680 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 12 टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को पूरे प्रखंड भर में कुल 1680 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी के साथ उजियारपुर प्रखंड में अब तक कुल टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 38 हजार के आस पास पहुच गई है। उजियारपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह के द्वारा जानकारी सांझा करते हुए बताया गया है की जिला से 168 वाइल मुहैया कराया गया था।
जिसमें प्रखंड के कुल 12 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 1680 लोगों को टीका लगाया गया। शनिवार को टीका लगाए जाने वाले केंद्रों में बेलारी में 250 लोगों को, शिवरामपुर लोहागिर में 150 लोगों को, चांदचौर कारिहार में 100 लोगों को, रायपुर में 108 लोगों को, भगवानपुर देसूआ में 97 लोगों को, महिसारी में 150 लोगों को, निकसपुर में 120 लोगों को, हरपुर रेवाड़ी में 130 लोगों को, पतैली पश्चिमी में 120 लोगों को टीका लगाया गया एवं इसी तरह से अन्य केंद्रों पर भी टीकाकरण किया गया।
वही टीकाकरण के क्रम में केंद्रों पर बहुत सारी अनियमितता भी देखने को मिल रही थी। जैसे लोग केंद्रों पर जाकर भीड़ लगा रहे थे वैक्सीन लेने के एक जुट हो कर सोशल डिस्टन्स का पालन नहीं कर रहे थे। इस तरह की अनियमितता कई केंद्रों पर देखने को मिल रही थी।