उजियारपुर विधायक और सांसद की लापता पोस्टर लगा लोग कर रहे है विरोध
उजियारपुर लोकसभा के सांसद एवं उजियारपुर विधानसभा के विधायक कोरोना जैसी महामारी में तो नजर नहीं क्योंकि ये संक्रामक बीमारी है और उनके अपने क्षेत्र में घूमने से संक्रमण का खतरा हो सकता था इसलिए वे लोग घर से नहीं निकले। लेकिन अभी बारिश का मौसम है उजियारपुर के अधिकतर गांवों का सड़क टूटा पड़ा हुआ है, बाढ़ की समस्याओ से लोगों को सामना करना पर रहा है।
इसके बावजूद भी उजियारपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एक बार भी नजर नहीं आए है। जिकसे कारण लोगों ने कई बार न्यूज के माध्यम से अपनी आवाज भी उठाई अपनी समस्याओ को लेकर पर उसके बाद भी किसी ने कोई सूझ नहीं ली। आखिर में लोगों ने विरोध जताने का एक नया तरकीब निकाले है।
जिसमें उजियारपुर विधानसभा और लोकसभा के विधायक और सांसद के तरफ से उजियारपुर में हों रही परेशानियों को अनदेखा करने के कारण नाराज लोगों ने लापता का पोस्टर बनाकर कई जगहों पर चिपका रहे है। बारिश और बाढ़ के कारण सड़को का हाल बेहाल है। ऐसे में लोगों ने नेताओं के प्रति विरोध जाहिर कर लापता का पोस्टर चिपकाया है ताकि नेताओ का ध्यान समस्याओ पर आ सके।