उजियारपुर: राशन कार्ड बनवाने गई महीलाओं ने RTPS काउंटर पर किया हंगामा
उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को राशन कार्ड बनवाने के लिए जारी की गई नई रोस्टर के बावजूद भी लोगों की भीड़ काफी थी। जिसके कारण लंबे कतारो में लगी महीलाओं का दिन भर लाईन में खड़े होने के बाद भी उनका आवेदन नहीं जमा नहीं लिया गया फिर क्या था आक्रोशित महीलाओं ने जमकर हंगामा करने लगी।
बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई नई रोस्टर के अनुसार गांवपुर एवं मालती पंचायत के लोगों से आवेदन जमा लिया जा रहा था। भीड़ इतनी थी कि सभी लोगों का आवेदन नहीं लिया जा सका और 3 बजे में ही RTPS काउंटर पर आवेदन लेना बंद कर दिया। जिसके कारण आक्रोशित महीलाओं ने जमकर हंगामा किया। महीलाओं की शिकायत थी कि वे गाड़ी या पैदल उतना दुर से चलकर यहां सुबह से ही लाईन में खड़े थे इसके बावजूद भी आवेदन जमा नहीं हो पाया। अब इसके लिए अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।
वहीं इतनी ठंड में भी प्रशासन के द्वारा ठंड से बचने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हंगामा को लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार ने प्रशासन के इस व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया गया कि महिलाओं को प्रखंड का चक्कर काटने के लिए मजबूर किया जाना शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।