उजियारपुर: मोरदीवा वोट कॉउन्टिंग स्थल पर उपद्रव के लिए बैरिकेड पर तैनात मजिस्ट्रेट जिम्मेदार: भाकपा माले
समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरदीवा महिला आईटीआई कॉलेज में उजियारपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की वोट कॉउन्टिंग के दौरान हरपुर रेवाड़ी पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए हंगामा एवं उपद्रव के लिए बैरिकेड स्थल पर तैनात मजिस्ट्रेट जिम्मेदार है। उपर्युक्त बातें भाकपा-माले द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों के द्वारा बताई गई है। जांच टीम के सदस्यों ने मोरदीवा उपद्रव स्थल से लेकर हरपुर रेवाड़ी एव रामपुर समथू गांव जाकर सच्चाई को जानने के बाद बताया है कि 11 अक्टूबर को दलसिंहसराय अनुमंडलाधिकारी के द्वारा हरपुर रेवाड़ी पंचायत से हारे हुए मुखिया प्रत्याशी को नौ बजे दिन में संतुष्ट कराने के लिए बुलाया गया था।
लेकिन एक बजे दिन में अपवाह फैलाया गया कि मुखिया प्रत्याशी और उनके चार सहयोगियों को अन्दर में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद बैरिकेड स्थल के निकट रोड पर धरना दे रहे प्रत्याशी समर्थकों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बेरहमी से लाठी चार्ज कर दिया गया। उसके बाद वहां उपस्थित लोगों की उग्र भीड़ ने पुलिस वालों को सड़क पर बिछाए गए पत्थल से हमला कर खदेड़ते हुए घायल कर दिया और रास्ते में लगी दो गाड़ियों की शीशा भी तोड़ दिया।
घटना के बाद दलबल के साथ संगठित होकर आए पुलिस वालों ने ग्रामीणों, राहगीरों कॉउन्टिंग के लिए आए दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों एवं दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर सड़क पर पीटने और दुकान में तोड़फोड़ करने का काम किया है। इस दौरान, पुलिस वालों ने रोड किनारे व स्थानीय लोगों के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर भारी क्षति पहुंचाने का काम किया है। भाकपा-माले जांच टीम के सदस्य जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह, जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने बताया कि कॉउन्टिंग स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करे जिला प्रशासन तो सारे जिम्मेदार लोगों की पहचान हो जाएगा।
भाकपा माले द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि हरपुर रेवाड़ी पंचायत से जीते हुए मुखिया प्रत्याशी के कर्ता-धर्ता रणधीर कुमार पाण्डेय से मोटा रकम लेकर अधिकारी और पुलिसवाले निर्दोष लोगों को पकड़ कर जेल भेज रहे हैं और पंचायत में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। भाकपा-माले निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जल्द ही पंचायत में प्रतिरोध मार्च एवं विरोध सभा आयोजित करने की बात कही है।