उजियारपुर: मोटर ठीक करने गए 28 फिट नीचे गड्ढे में फसने के कारण दो युवक बेहोश, एक की मौत
उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर पंचायत के शेखपुरा गांव में 2 युवक मोटर ठीक करने के लिए 28 फिट नीचे गड्ढे में गए थे। गड्ढे में जाने के कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गए। एक युवक की मौत उपचार करने के क्रम हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा गांव के राजेंद्र महतो का 42 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो के चचेरे भाई मोटर ठीक करने के लिए गड्ढे में उतरे थे जिसके कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गए। बेहोश होने का कारण गड्ढे में आॅक्सीजन की कमी बताई जा रही है। जब प्रमोद के चचेरे भाई बेहोश हो गए तो प्रमोद ने भी गड्ढे में उतर कर देखने गए अपने भाई को उसी क्रम में प्रमोद भी ऑक्सीजन की के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए।
इसे देख गांव वालो ने उजियारपुर थाना प्रभारी को फोन कर सूचना दी उसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को बेहोशी अवस्था में गड्ढे के बाहर निकालने में सफल हो पाए।
बाहर निकालने के बाद दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां पर एक युवक इलाज के दौरान ही अपनी दम तोड़ दिया। वहीं दुसरे युवक का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।