Ujiarpur
उजियारपुर: मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच किया गया पुरस्कार का वितरण
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत स्थित ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर पर कोचिंग संस्थापक द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भावी मुखिया प्रत्यासी रुबीनाज पति चांद बाबू के सहयोग से युवा राजद के प्रखंड मिडिया प्रभारी मो इमामुद्दीन के द्वारा अच्छे अंक से मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार का वितरण लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के मुखिया बेनजीर बानो, मुखिया पति रिजवी उर्फ भाई जान, घूरण साहनी, माले नेता फुलबाबू, युवा राजद मिडिया प्रभारी मो इमामुद्दीन के द्वारा मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से पास हुए छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर मुखिया बेनजीर बानो,मुखिया पति भाई जान, फुल बाबू, घुरन साहनी, अर्जुन साहनी, सरपंच पति राम पुनित साहनी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।