उजियारपुर: मुख्य कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियन्त्रण प्रमण्डल समस्तीपुर से किया कटाव निरोधक व्यवस्था करने की मांग
उजियारपुर भाकपा माले प्रखंड सचिव एवं पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने अंगारघाट पंचायत के वार्ड संख्या 04 से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी में फिर से तेजी से जलस्तर में हो रहे बढोतरी एवं बड़े पैमाने पर जारी कटाव स्थल का जायजा ग्रामीणों के साथ लिया। उन्होंने बताया कि जलस्तर में तेजी से हो रही वॄद्धि के कारण करीब 30 फीट किनारे में भयंकर कटाव हो चुका है। अगर समय रहते तेजी से कटाव को नहीं रोका गया तो सैकड़ों गरीबों का घर बूढ़ी गंडक नदी में समा सकता है।
किनारे में कटाव होने से जहां 50 से 60 फीट गहरे पानी भर गया है वहीं कभी भी जान माल की भारी क्षति होने से लोग भयभीत और सहमे हुए हैं। तेजी से हो रहे कटाव के कारण कटाव स्थल और बान्ध के बीच की दूरी मात्र 80-100 फीट ही रह गई है। भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार एवं पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने बाढ़ नियन्त्रण प्रमण्डल के मुख्य कार्यपालक अभियंता एवं जिला समाहर्ता महोदय से,
मांग किया है कि अविलंब अंगार मस्जिद से लेकर अंगारघाट पुल तक कटाव निरोधक कार्य कराया जाए जिससे सैकड़ों घरों एवं हजारों लोगों के जान माल की सुरक्षा हो सके एवं कटाव निरोधक स्थाई व्यवस्था की जाय। वही मौके पर समीम मन्सूरी, धर्मेन्द्र सहनी, सविता देवी, मो सलाम, चन्दन कुमार सहनी, शान्ति देवी, मो गुलजार, पूजा देवी, समी आलम, राजेन्द्र सहनी, मो गोरे,नूनूदेवी, लक्ष्मण सहनी, श्याम सहनी, रामवति देवी एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।