उजियारपुर: मनरेगा में रोजगार सेवकों द्वारा फर्जी तरीके से निकाला जाता है मजदूरी की राशि, 8 वर्ष पूर्व मरे हुए व्यक्ति के नाम पर मजदूरी राशि निकासी
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को मजदूरी का लाभ दिलाने के मामले में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसमें रोजगार सेवकों द्वारा फर्जी तरीके से मरे हुए व्यक्ति के नाम पर मजदूरी की राशि निकाला गया है। वो भी एक बार नहीं इस तरह का फर्जीबाड़ा कई बार किया गया है। इस तरह के फर्जीबाड़े को लेकर संजीत कुमार गिरी के द्वारा जिला समाहर्ता समस्तीपुर को एक शिकायत पत्र देकर फर्जीबाड़ा करने वाले कर्मियों पर उचित कानूनी कारवाई करने का अनुरोध किया है।
घटना के संबंध में संजीत कुमार गिरी के द्वारा दिया गया शिकायत पत्र के अनुसार बताया गया है की मनरेगा के तहत काम करने वाले कार्डधारी चांदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव निवासी स्व शिवलाल महतो के पुत्र रामजी महतो की मृत्यु 01/06/2013 को ही हो गया था जिसका प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है की उनकी मृत्यु के बाद भी 23/06/2017 से 08/07/2017, 18/07/2017 से 25/07/2017, 27/07/2017 से 03/08/2017, 10/08/2017 से 25/08/2017, 29/08/2017 से 05/09/2017, 23/09/2017 से 30/09/2017 एवं 05/10/2017 से 12/10/2017 इसी प्रकार से वर्ष 2018 में भी कई दिनों का मजदूरी के लिए डिमांड आइडी जारी किया हुआ है।
मृतक के जॉब कार्ड पर किसी और व्यक्ति का फोटो लगा हुआ है और इस तरह की और भी कई मामले देखने को मिला है जिसमें रोजगार सेवक द्वारा फर्जी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से पैसों की निकासी किया गया है। वही संजीत कुमार गिरी ने चांदचौर करिहारा पंचायत के रोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मजदूरी की रकम भी CSP संचालकों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से पैसों की निकासी कर लिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया है की रोजगार सेवकों द्वारा सही लोगो को मजदूरी का लाभ ना देकर उसके नाम की राशि इसी तरह से फर्जी तरीके से निष्कासित कर लिया जाता है। इस तरह की फर्जीवाड़े को रोकने के लिए संजीत कुमार गिरी ने चांदचौर करिहारा पंचायत के रोजगार सेवक चंदन कुमार मिश्र के उपर फर्जीवाड़े तरीके से मृतक के नाम पर मनरेगा से पैसों की निकासी का आरोप लगाते हुए जिला समाहर्ता समस्तीपुर को शिकायत पत्र देकर फर्जीवाड़ा करने वाले इस तरह के व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।