उजियारपुर: भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी यह PCC सड़क और पुल, 03 साल पहले बनी सड़क बारिश के पानी में टूट कर बहा
उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 04 में बनी PCC सड़क जो गांव को मुख्य सड़क से जोड़ती है वो भ्रष्ट लोगो के कारण घटिया गुणवत्ता वाली सामानों से निर्माण करने के कारण महज 03 साल में ही टूट कर बह गई। सड़क की क्या गुणवत्ता है वो आप टूटी हुई सड़क को देख के अंदाजा लगा सकते है की किस तरह यह सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी है।
वही जानकारी देते हुए भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया है की यह पुल करीब 03 साल पहले बनवाई गई थी और बारिश के पानी के बहाव में टूट कर बह गई है। उन्होंने बताया की इस पुल के ध्वस्त होने के कारण ग्रामनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल से होकर गांव के करीब 50 परिवार के लोग आवा जाही करते है।
लेकिन पुल टूटने के कारण उन लोगों का आवा जाही मुश्किल हो गया है। भाजपा नेता चन्दन कुमार मिश्रा ने बताया की ये पुल बारिश के कारण नहीं पंचायत के योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ध्वस्त हुआ है।