उजियारपुर: भाकपा माले ने भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन पर, जर्जर PCC सड़क को मरम्मत करने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
उजियारपुर प्रखंड के भगवान पुर देसुआ शाखा के तत्वावधान में आज भगवान पुर देसुआ रेलवे स्टेशन पर शाखा सचिव राम कॄपाल राय के नेतृत्व में देसुआ रेलवे स्टेशन के रेल गेट संख्या 34 के दोनों तरफ बने PCC सड़क जर्जर और ध्वस्त हो चुके सड़क को मरम्मत करने, पहले के शाम एक डाउन एवं सुबह एक अप पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करने तथा रेलवे गेट संख्या 34 से पूरब जाने वाली रेलवे लाइन के दोनों तरफ हजारों जनता के हित में सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर सान्केतिक धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत मांगों पर संज्ञान लेते हुए जर्जर और ध्वस्त हो चुके सङक की जांच पड़ताल की एवं मापी कर जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने का आश्वासन दिया एवं तत्काल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सङक में जगह-जगह हो चुके गड्ढे को भर कर चलने लायक बनाया जाए ऐसा आश्वाशन दिया।
रेलवे के एइएन हरगोविन्द प्रसाद, डीइएन मयंक अग्रवाल, सीनियर सेक्सन इन्जीनियर मो इलियास हुसैन से प्रखण्ड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण मांगों पर वार्ता हुई एवं माँग पत्र सौंपा गया। शाखा सचिव राम कॄपाल राय, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, नन्द किशोर राय, उमेश राय, राम नारायण राय, भाग्य नारायण राय, लक्ष्मी राय, राम प्रसाद राय, कॄष्णदेव राय, प्रमोद राय, कुन्दन कुमार राय नोखे लाल राय, गनौर राय आदि लोगों ने शान्तिपूर्ण तरीके से अपने-अपने विचार को व्यक्त किया।