उजियारपुर ब्रेकिंग: जमुआरी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 03 स्थित ब्राह्मण टोल से होकर बहने वाली जमुआरी नदी में शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। वही घटना की सूचना मिलने पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने नदी में तैर रही लाश को किनारे लगवा कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है की शनिवार कि सुबह जब लोग नदी किनारे किसी काम से गए तो नदी में तैरती हुई अवस्था में एक शव देखा। जिसके बाद इसकी खबर अन्य लोगों को हुई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों के द्वारा शव के बारे में बताया जा रहा है की व्यक्ति का शव को किसी ने मारकर नदी में करीब 5 से 6 दिन पहले फेंक दिया होगा, जिसके कारण व्यक्ति की शव से बदबू आ रही थी।
वही घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही नदी से शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है की नदी के पश्चिम दिशा में रेलवे पुल है हो सकता है की ट्रेन से कोई व्यक्ति गिर गया हो और बह कर के घटनास्थल के नजदीक पहुंच गई हो।