उजियारपुर: बेलारी में टूटी हुई सड़कें एवं जल-जमाव को लेकर लोगों ने कहा “रोड नहीं तो वोट नहीं”
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 03, 04, 05 एवं 07 में सड़क पर इतने गड्ढे बन गए हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। लोगों को हो रही परेशानियों को देखने और सुनने वाला कोई भी नहीं है। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया है।
लोगों का कहना है कि गड्ढें वाले सड़क पर बरसात के मौसम में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी लगने के कारण गड्ढे का कुछ पता ही नहीं चलता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कई वर्षों पहले मिट्टी और इट से पंचायत योजना अंतर्गत किया गया था।
उसके बाद इस सड़क का ख्याल किसी भी जनप्रतिनिधियों को नहीं आया है। आक्रोशित लोगों ने बताया है कि इस बार की होनेवाली विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए आने वाले प्रत्यासियों का विरोध किया जाएगा। वही मौके पर पारस नाथ पाठक, नागेन्द्र पाठक, मोहन दास, दीपक कुमार एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।