Ujiarpur
उजियारपुर: बूढ़ी गंडक में डूबने से हुई एक बच्चे की मौत
उजियारपुर प्रखण्ड के मूरियारों पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई। वर्तमान में बूढ़ी गंडक नदी मे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और इसी बीच मूरियारों में एक बच्चे ने नदी में नहाने के लीये गया था इसी बीच डूबने से उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार को मूरियारों के वार्ड संख्या 15 के पास में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लीये अन्य बच्चों के साथ गया था। उसके साथ में अन्य बच्चे ने जब देखा की बच्चे डूब रहा है तो हल्ला करके लोगों को बुलाया पर जब तक लोग उसके पास पहुंच पाते तब तक बच्चे की मौत हो चूकी थी।
शोर मचाने पर आए लोगों ने नदी में डूबे लड़के का तलाश शुरू कर दिया और थोड़ा प्रयास करने के बाद उसके शव को निकाल लिया। निकालने के बाद उसकी मौत हो चूकी थी। मृतक की पहचान मुरीयरो के रमेश राय के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है।