उजियारपुर: बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास कार्यक्रम के तहत मालती पंचायत में मिर्च कोल्ड स्टोर का किया गया भूमि पूजन
उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत में उद्यान निदेशालय बिहार के अंतर्गत जिला बागवानी विकास समिति समस्तीपुर के द्वारा बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास कार्यक्रम के अंर्तगत मिर्च कोल्ड स्टोर का भूमि पूजन समस्तीपुर के प्रखंड उद्दान पदाधिकारी भूषण प्रसाद के द्वारा सम्पन्न किया गयाl मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देवेन्द्र सिंह, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रधानाध्यापक राम कृष्ण सिंह के द्वारा किया गायl
आए हुए अतिथियों का स्वागत स्थानीय मुखिया जागेश्वर बैठा के द्वारा पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो प्रदान कर किया गयाl कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर के प्रखंड उद्दान पदाधिकारी भूषण प्रसाद ने कहा कि बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के तहत राज्य सरकार उद्यानिक उत्पादों को बढ़ावा देते हुए लागत का 90 प्रतिशत किसानों को मदद के रूप में अनुदान देगी l हरी मिर्च का कोल्ड स्टोर का निर्माण मालती में हो जाने से समस्तीपुर एवं उजियारपुर प्रखंड के किसानो को काफी सहूलियत होगीl
भूमि पूजन के मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृष्ण सिंह, मुखिया जागेश्वर बैठा, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, समाजसेवी देवेन्द्र सिंह, रामसज्जन सिंह, सचिन्द्र मिश्रा, अशोक गिरी, राम लोचन सिंह, राम ललन सिंह, रामस्वार्थ साह, रामवरन सिंह, वासुदेव पासवान, अजित सिंह, मोo नसीम, विनोद महतो, सुधीर सिंह, रामसेवक सिंह, आनंद सिंह, चमरू सिंह, उमाशंकर साह, अनिल साह, नूर मोo मसुरी, विनोद पासवान सहित सैकड़ो किसान मौजूद थेl