उजियारपुर: बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पौष्टिक भोजन एवं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक रूप से मजबूत करे सरकार-जिला पार्षद बुच्ची देवी
उजियारपुर प्रखंड के के विरनामा तुला उच्च विद्यालय के सभागार में मरिया सदन मुरियारो के तत्वावधान में आज “बाल अधिकार मेला ” का उदघाटन करते हुए स्थानीय जिला पार्षद बुच्ची देवी ने बताया कि सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पौष्टिक भोजन की गारंटी कर सरकार बच्चों को मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत कर सकती है, इसके लिए सरकार को कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है।
तभी हम सभी बच्चों को पूर्ण अधिकार दे सकते हैं, वहीं उद्घाटन के अवसर पर सभागार में सभी बच्चों ने प्रदर्शनी लगा कर दहेज प्रथा, बाल विवाह, अप्राकृतिक यौनाचार, बच्चों का यौन शोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा किया। मौके पर मुखिया अन्जलि देवी, पूर्व मुखिया राम लवलीन राय, भोला पासवान, सिस्टर कलाई सेल्वी, सिस्टर प्रिन्सिका, विपिन पासवान, सुरेन्द्र पासवान, बैजू पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।