उजियारपुर प्रखंड में नल-जल योजना की बोरिंग पर नहाने गए दो भाई, एक का मौके पर मौत दूसरा हुआ घायल
उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत वार्ड नंबर 07 के अंतर्गत गिरी मोहल्ले में गुरुवार को होली के दिन दो युवक नल जल योजना की बोरिंग पर नहाने के लिए जाने से दोनों युवक बिजली करंट के चपेट में आ गया। जहां पर एक घायल हो गया और दूसरा का मौके पर मौत हो गया। दोनों युवक का पहचान मोहल्ले के ही मकसूदन गिरी का पुत्र गुड्डू कुमार 35 वर्ष का हैं और मृतक के छोटा भाई मुन्ना गिरी के रुप में किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों भाई नल जल योजना की बोरिंग पर नहाने के लिए जाता हैं। उसी दौरान मृतक गुड्डू कुमार पास के बिजली पोल से लगे स्टेक के चपेट आ जाता है भाई को करंट लगते देख छोटा भाई बचाने के लिए आता हैं किंतु वो भी करंट के चपेट में आ जाता हैं। स्टेक में बिजली प्रवाहित हो रही थी।
वहीं, स्थिति लोगों ने जब तक दोनों भाई को बिजली के चपेट से हटाते तब तक गुड्डू को मौक हो चुकी थी और मुन्ना घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर उजियारपुर पुलिस के एसआई सिल्वेस्टर खलको ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया।