उजियारपुर न्यूज: सूचना पर पहुची पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी काटकर ले जा रही एक ट्रैक्टर को किया जब्त
उजियारपुर न्यूज: उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत स्थित बड़की पोखर में उड़ाही गई मिट्टी का खरीद बिक्री धरेल्ले से की जा रही है। जिसको लेकर गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खरीद-बिक्री की जा रही थी। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद घटनस्थल पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर उजियारपुर थाने ले गई।
कुछ दिनों पहले भी अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की जा रही थी जिसके बाद उजियारपुर सिओ के द्वारा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जाया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से मिट्टी की कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया की यहाँ के कुछ नेता लोग के द्वारा खरीद -बिक्री करवाई जाती है लेकिन नेता का नाम सामने नहीं आ पाया है।
फिलहाल अवैध रूप से मिट्टी कटाई मे कौन कौन लोग शमील है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।