उजियारपुर: उजियारपुर-बरौनी रेलखंड पर मिला एक अज्ञात घायल व्यक्ति, स्थिति गंभीर…
उजियारपुर-बरौनी रेलखंड पर उजियारपुर और नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक काफी गंभीर स्थिति में पाया गया है। यह युवक उजियारपुर और नाजीरगंज के बीच स्थित चकदौलतपुर गांव के पास रेल किनारे लहु-लूहान स्थिति में पाया गया है। जब मंगलवार की सुबह रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे लाइन चेक किया जा रहा था उसी बीच रेलवे कर्मी को यह युवक लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ मिला।
जिसके बाद रेल कर्मी के मदद से उसे प्राथमिक उपचार केन्द्र में भर्ती कराया गया,लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी यह पता नही चल पाया है कि यह रेलवे का यात्री था या इसे कोई असामाजिक तत्व द्वारा मारपीट कर यहाँ छोड़ दिया गया है।
क्योंकि युवक के पास टिकट और पहचान से संबंधित कोई भी सामान नही मिला है। युवक को होश आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कि वह रेलवे का यात्री था या नही फिलहाल यह अभी जिंदगी और मौत के बीच सदर अस्पताल में जंग लग रहा है।