उजियारपुर: ननिहाल आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव, लोगों के सोने के बाद घर से निकल किया आत्महत्या
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाजीरपुर पंचायत के जवाहर टोल में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद शव देखते ही लोगों के बीच सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो उसके परिजनों ने बताया की युवक मानसिक स्थिति से पीड़ित था और उसने पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। इसी क्रम में उसे झाड़ फूँक करवाने के लिए ननिहाल लाया गया था।
इसी क्रम में बुधवार की रात्री जब घर में सारे लोग सो गए तो युवक घर से बाहर जाकर पेड़ से फंदा बनाकर लटक गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर उजियारपुर थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबिन की एवं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
मृत युवक की पहचान मुसरिघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी शत्रुधन साह के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। वही युवक के बारे में बताया गया है की उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण उसे झाड़ फूँक करवाने के लिए उसके ननिहाल नाजीरपुर में लाया गया था लेकिन यहां आकर युवक ने आत्महत्या कर लिया।