उजियारपुर: धान खेत में तैरता हुआ हुआ मिला व्यक्ति का शव, देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़
उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव के एक खेत में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई देने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानिय लोगों के द्वारा शव मिलने कि जानकारी उजियारपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से बाहर निकाल कर उसकी पहचान की।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शनिवार की रात्रि का बताया जा रहा है। लोगों का ऐसा मानना है कि किसी ने व्यक्ति कि हत्या कर चौर में फेंक दिया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी ने डंडे से पिट कर बुरी तरह जख्मी कर उसके बाद मौत के घाट उतारा है। पर सच्चाई क्या है यह तो जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा।
पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपैका गांव निवासी रामबाबू गिरी के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मंदिर में पूजारी का काम करता है। पुलिस मामले कि छानबीन शुरू कर दी है अब देखना है कि घटना को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है।