Ujiarpur
उजियारपुर: दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से 44 नंबर रेलवे गुमटी के पास एक युवक हुआ घायल, स्थिति गंभीर
उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत में स्थित रेलवे गुमटी संख्या 44 के निकट मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति नग्न एवं बेहोशी कि हालत में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उजियारपुर उपचार केन्द्र में भर्ती करवाया गया।
युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण उजियारपुर उपचार केन्द्र में युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के सिर में काफी चोट लगने के कारण बहुत ज्यादा ब्लिडींग हो चुका था।
फिलहाल युवक की बेहोशी हालत में होने के कारण उसका पहचान नहीं हो पाया है।