उजियारपुर: तेज बारिश के कारण के धमुआ चौक के निकट 30 वर्ष पुराना मिट्टी का घर गिरने से 03 लोगों की दबकर हुई मौत
उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में धमुआ चौक के निकट गुरुवार की सुबह एक 30 वर्ष पुराना मिट्टी का घर गिर जाने से घर में सोये 03 लोगों की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। घर गिरने का कारण बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात्री हुई तेज बारिश का पानी घर के चारों तरफ लग गया था और जैसे जैसे पानी जमीन के अंदर गया घर का दीवार धँसने लगा और दीवार क्रैक होकर टूर कर गिर गया।
घटना के संबंध में घर का मालिक सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा बताया गया है की उनका पूरा परिवार घर के अंदर सोया हुआ था और वे खुद घर के बाहर सोये हुए थे। रात को उन्हे घर गिरने की जरा सा भी आशंका नहीं हुई लेकिन सुबह अचानक से घर गिर गया और घर के अंदर सोये 03 लोगो की मौत हो गई। मृतकों में सुरेन्द्र चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रियदर्शनी कुमारी एवं उनकी 06 वर्षीय नातिन आयुषी कुमारी की मौत दबकर हो गई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर का मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन जब तक निकाला गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। उनलोगों के उपर घर का मलबा गिरने एवं दम घुटने के कारण मौत हो गई। सुबह सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसड़ा हुआ है। अब देखना है की इस हादसे में प्रसासन उस परिवार को कहां तक मदद करती है।