उजियारपुर: चोर ने मौका देख चुराया हजारों रुपए नकद के साथ हजारों रुपए के समान
उजियारपुर प्रखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में गुरुवार की देर रात्री मौका देख एक घर पर अपना हाथ साफ कर दिया और घर में रखे नकद समेत करीब हजारों रुपए के समान चुराकर अपने साथ ले गए। जब पीड़ित परिवार को चोरी के बारे में पता चला तो थाने में आवेदन देकर पुलिस से शिकायत किया है।
पीड़ित व्यक्ति दिलीप रजक के द्वारा थाने में आवेदन देकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है की गुरुवार की देर रात्री अधिक गर्मी के कारण घर के सभी सदस्य घर के बाहर सोये हुए थे। इसी क्रम में चोर ने मौका का फायदा उठाते हुए नकद समेत हजारों रुपए का समान चोरी कर ले गया। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोग घर में गया तो देखा की ट्रंक का ताला टूटा हुआ था और ऊसमें का सभी सामान गायब था।
घटना के बारे में वार्ड सदीस मनोज दास के द्वारा बताया गया है की शादी के लिए साड़ी एवं अन्य सामानों की खरीदारी लड़की की शादी के लिए की गई थी और सारा सामान ट्रंक में रखा हुआ था। वही इस घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने अपने स्तर से मामले की जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
Source:DB