उजियारपुर: चांदचौर दलित बस्ती जाने वाली सड़क बनी झील, जल निकासी का कोई उपाय नहीं
उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 06 में दलित बस्ती में जाने वाली मात्र एक रास्ता है जो की इन दिनों सड़क और गांव दोनों ही झील में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण इन दिनों लोगों को घर से निकलने के लिए करीब एक फिट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। दलित बस्ती होने के कारण ना तो कोई नेता इसमें दिलचस्पी ले रहा है ना कोई अधिकारी, गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
भाजपा नेता चन्दन कुमार मिश्रा ने के द्वारा बताया गया है की वार्ड संख्या 06 में करीब 75 से ज्यादा दलित परिवार निवास करते है और इस रास्ते का उपयोग करते हैं लेकिन आज तक इस रास्ते का न तो ईंटकरण करवाया गया और न हीं मरम्मत करवाया गया है। जिस कारण से उज रास्ता आज भी कच्चा हीं है। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण आज ये रास्ता लगभग बंद हो चुका है।
जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी या जन प्रतिनिधि का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है।