उजियारपुर: खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी के सदस्यों के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर किया गया प्रदर्शन
उजियारपुर: खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी के सदस्यों के द्वारा 14 सूत्री मांगों को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जगदीश महतो के द्वारा की गई। 14 सूत्री मांगों में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने के साथ साथ निम्न मांग शामिल है-
मनरेगा मजदूरों को 300 दिन का के साथ 500 मजदूरी, सभी मजदूरों के लिए व्यापक कानून बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने, सिचाई के लिए जल की व्यवस्था करने एवं फ्री बिजली देने, पोखरों पर बसे भूमिहीनों को वैकल्पिक भूमि दिलाने, रायपुर एवं चंदौली के पर्चाधारियों को कब्जा दिलाने, गरीबों को 10 डिसमिल जमीन देने, दुग्ध उत्पाद करने वाले किसानों को सही मूल्य दिलाने, डीजल एवं पेट्रोल के बढ़े हुए दाम को कम करने जैसी मांग शामिल है।
सभा को संबोधिक करते हुए भोला प्रसाद दिवाकर के द्वारा बताया गया की केंद्र सरकार के द्वारा सार्वजनिक संपतियों को निजीकरण करके पूजीपतियों को लूटने का खुली छूट दे रखी है। साथ ही दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश में लगी हुई है। इसलिए जंसघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है। मौके पर कई यूनियन के सदस्य शामिल थे।