उजियारपुर: खाना बनाने के क्रम में ब्लास्ट किया सिलिन्डर, दीवाल की इट टूट के बिखड़ा, बाल-बाल बचे लोग
उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या बारह निवासी गुलाब महाराज के घर में शनिवार को खाना बनाने के क्रम में सिलिन्डर में आग लग गई। जिसके कारण ज्यादा देर तक सिलिन्डर में आग लगे रहने के कारण वो ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट करने से घर का दीवाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। किसी भी व्यक्ति ke हतोहत होने की खबर नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को गुलाब महाराज के घर खाना बनाने के दौरान सिलिन्डर में आग पकड़ लिया तो घर के लोगों ने सिलिन्डर का आग बुझाने के बजाय उसे आँगन में ले जाकर रख दिया और घर से सभी लोग बाहर निकल गया। ज्यादा देर तक सिलिन्डर में आग पकड़े रहने के कारण सिलिन्डर गरम होकर तेज आवाज के साथ फट गया और पास की दीवाल को चकनाचूर कर दिया।
साथ ही घर में रखे सामानों में आग पकड़ लिया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटनस्थल पर जाकर जांच पड़ताल की एवं गैस एजेंसी कर्मी भी घटना की जानकारी लेनें के लिए घटनास्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल किया।