Ujiarpur
उजियारपुर के इन क्षेत्रों में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी बिजली बाधित
उजियारपुर प्रखंड के चैता फीडर से सप्लाइ होने वाले क्षेत्रों की बिजली आज 19 जनवरी को रहेगी बाधित। कनीय विद्युत अभियंता सत्यानंद साहू के द्वारा बताया गया है की चैता फीडर में आज मैन्टेनस कार्य को लेकर चैता फीडर से सप्लाइ होने वाले क्षेत्रों में दिन के 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
कनिय अभियंता के द्वारा बताया गया है की चैता फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में चैता उत्तरी, चैता दक्षिणी, बिरनाम तुला, हरपुर रेवारी, अंगरघाट, भगवानपुर देसुआ पंचायत की बिजली आपूर्ति आज बाधित रहेगी। अतः कनीय अभियंता के द्वारा लोगों से सहयोग करने को कहा गया है।