उजियारपुर: कृषि कानून के खिलाफ 30 जनवरी को मानव शृंखला बनाने हेतु विधायक श्री आलोक मेहता जी के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत अंतर्गत सोमवार हाट के निकट स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार की शाम को उजियारपुर के माननीय विधायक श्री आलोक मेहता जी के द्वारा एक सभा को आयोजित कर लोगों को कृषि कानून के बारे में बताया गया।
साथ ही किसानों के द्वारा की जा रहे कृषि कानून के समर्थन में 30 जनवरी को मानव शृंखला निकालने के बारे में भी लोगों को बताया। लोगों को बताया की हमें एक जुट होकर इस कृषि कानून का विरोध करना है ताकि इसका असर सरकार पर पड़े एवं इस प्रकार के किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाए।
मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, मो. चांद, परवेज भाई, परवेज आलम, राज कुमार राय, युवा राजद के प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी मो. इममुद्दीन जी, अजय राय एवं लखनीपुर पंचायत का पूर्व मुखिया मो. हाफिज एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।
Reported by: Md imamuddin