Ujiarpur
उजियारपुर: कल प्रखंड के इन केंद्रों पर लगाया जाएगा COVID-19 का टीका, इच्छुक व्यक्ति केंद्र पर जाकर टीका ले
उजियारपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में बुधवार 11 अगस्त 2021 को कुल 08 केंद्रों पर माइक्रो प्लान के तहत लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। जिला टीकाकरण कार्यालय द्वारा उजियारपुर PHC को दिए गए वाइअल के क्षमता के अनुसार PHC ने निर्देश जारी कर विभिन्न स्थानों पर टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बचे हुए लोग नीचे दिए गए स्थानों पर जाकर कोरोना का वैक्सीन ले पाएंगे। इन स्थानों की सूची निम्न दी गई है।
- कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर ANM – मंजु कुमारी एवं इंदिरा कुमारी
Verifier- Chander prakash Kumar (Executive assistant) & Vipin Kumar - जय नाथ सेवा सदन सलेमपुर ANM – अंजू कुमारी
Verifier- Manjai Kumar (executive assistant) & Ajay Kumar Thakur - उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलारी वार्ड संख्या 03, ANM – पुष्पा कुमारी
Verifier- Sandeep kumar & Sanjeet Kumar - उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ चौक के पास ANM- विना कुमारी
Verifier- Ranjan Kumar ( executive assistant) - उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाँदचौर मथुरापुर ANM- गीता कुमारी एवं मंजु कुमारी
Verifier- Prakash Ranjan (executive assistant) & Alok Kumar - राजकीय मध्य विद्यालय वार्ड 05 गाॅवपुर, ANM – सरिता कुमारी एवं प्रगति प्रिया
Verifier- Neeraj kumar & Praveen Kumar - मध्य विद्यालय वार्ड 2 कोरबदधा पतैली पश्चिमी ANM – अनीता कुमारी एवं रूबी कुमारी
Verifier- Priyant (executive assistant) & Asshish Kumar - उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड संख्या 11 डिहुली अंगार घाट ANM- कृष्णा कुमारी एवं सावित्री कुमारी
Verifier – Vikas jha
इच्छुक व्यक्ति जो टीका लगवाना चाहते है तो आज इन केंद्रों पर जाकर वह Covishield का टीका लगवा सकते है।
सोर्स: कुमार सोनू