उजियारपुर: ऑटो पलटने से युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर संध्या एक ऑटो पलट जाने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं एक बालक की मौत हो गई। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हे क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वही घटना की सूचना पर पहुंची अंगार घाट पुलिस दुर्घटग्रस्त ऑटो को जब्त लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की देर संध्या समस्तीपुर रोसड़ा स्टेट हाईवे 55 पर डढ़िया गांव के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण ऊसमें सवार दो व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गए एवं एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गया। वही घायलों की पहचान सुपौल निवासी युगेश्वर पासवान का पुत्र धर्मेन्द्र पासवान एवं सुमित्रा देवी पति दशरथ पासवान के रूप में की गई है।
वही इस घटना में मौके पर एक युवक की मौत हो गई उसका पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार निवासी मो हबीब का 14 वर्षीय पुत्र मो अकबर के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची अगरघाट पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।