उजियारपुर: एक ही परिवार में मिलें 05 कोरोना पाजिटिव, मुहल्ले को पूरी तरह किया गया सील, कंटेनमेंट जोन घोषित
उजियारपुर प्रखंड के चांदचैर पंचायत में एक ही परिवार के 05 लोगों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उस मुहल्ले को ही पुरी तरह से सील कर दिया गया है एवं कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उजियारपुर के सीओ संजय कुमार महतो के निगरानी में मंगलवार को वांस बल्ले से सील कर कंटेनमेंट जोन का बैनर लगा दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी एंटीजन टेस्ट में 5 कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ संजय कुमार महतो ने बताया है कि एक ही परिवार के 5 लोगों का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर मोहल्ले को सील कर दिया गया है तथा कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां से आने-जाने पर रोक लगा दी गई।
सीओ संजय कुमार महतो ने बताया कि इस पुरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है एवं संक्रमितों से संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी चिंहित कर उसका सैंपल लिया जाएगा।