Ujiarpur
उजियारपुर: आज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 17 केंद्रों पर अधिकतम 3000 लोगों को लगाई जाएगी कोविशील्ड COVID-19 का टीका, यदि आपको भी लेना है तो यहां देखे लिस्ट
उजियारपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में आज रविवार 08 अगस्त को कुल 17 स्थानों पर माइक्रो प्लान के तहत अधिकतम 3000 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। जिला टीकाकरण कार्यालय द्वारा उजियारपुर PHC को कुल 300 वाइअल प्रदान किया गया है जिसको लेकर PHC ने निर्देश जारी कर सभी स्थानों पर टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बचे हुए लोग आज इन स्थानों पर जाकर कोरोना का वैक्सीन ले पाएंगे। इन स्थानों की सूची निम्न दी गई है।
- उच्च विद्यालय बेलारी, ANM- पुष्पा कुमारी
- कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर, ANM- मंजु कुमारी एवं प्रगति प्रिया
- जय नाथ सेवा सदन सलेमपुर, ANM- अंजू कुमारी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ चौक, ANM- वीणा कुमारी
- मध्य विद्यालय वार्ड 2 कोरबद्धा, पतैली पश्चिमी, ANM- अनीता कुमारी
- बुनियादी विद्यालय नाजीरपुर, ANM- मीना देवी एवं रिंकू देवी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनकपुर, वार्ड 3 चांदचौर पूर्वी, ANM- मंजु कुमारी एवं गीता कुमारी
- मध्य विद्यालय पचपैका, ANM- सुजाता कुमारी
- उच्च विद्यालय शिवरामपुर, लोहागिर, ANM- चंद्रमनी कुमारी
- उच्च विद्यालय अंगारघाट, ANM- सविता कुमारी एवं कृष्णा कुमारी
- प्राथमिक कन्या विद्यालय, शर्मा टोल, सुपौल, विरनामा, ANM- मंजु पांडेय
- पंचायत भवन मालती, ANM- सोनी कुमारी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोडीह, ANM- विमल कुमारी एवं शोभा कुमारी
- प्राथमिक विद्यालय चकदौलत, ANM- इंदिरा कुमारी
- उच्च विद्यालय रेवाड़ी, ANM- शांति देवी
- मध्य विद्यालय सातनपुर, ANM- प्रियंका कुमारी
- नैचुरल साइंस अकैडमी, योगी चौक गांवपुर, ANM- सविता कुमारी एवं सरिता कुमारी
इच्छुक व्यक्ति जो टीका लगवाना चाहते है तो आज इन केंद्रों पर जाकर वह Covishield का टीका लगवा सकते है।