Ujiarpur
उजियारपुर: आज प्रखंड के इन 19 केंद्रों पर लगाया जाएगा COVID-19 का टीका, इच्छुक व्यक्ति केंद्र पर जाकर टीका ले
उजियारपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में आज बुधवार को कुल 19 स्थानों पर माइक्रो प्लान कैम्प का आयोजन करके लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। विभागीय निर्देश जारी कर सभी स्थानों पर टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बचे हुए लोग आज इन स्थानों पर जाकर कोरोना का वैक्सीन ले पाएंगे। इन स्थानों की सूची निम्न दी गई है।
- पंचायत समिति भवन, उजियारपुर, ANM- अनीता कुमारी एवं रूबी कुमारी
- प्राथमिक विद्यालय, राम टोल वार्ड नं 10, भगवानपुर कमला, ANM- प्रियंका प्रियदर्शि
- मध्य विद्यालय सातनपुर, ANM- नीलम कुमारी एवं सोनी कुमारी
- सामुदायिक भवन करिहारा ANM-विमल कुमारी एवं शोभा कुमारी
- प्राथमिक विद्यालय बेलामेघ वार्ड 03, ANM- विना कुमारी एवं विभा कुमारी
- मध्य विद्यालय चांदचौर डीह, वार्ड 08, ANM-गीता कुमारी एवं मंजु कुमारी
- सामुदायिक भवन, कुमारी टोल वार्ड 06, चांदचौर मध्य, ANM- सुधा कुमारी एवं प्रमिला कुमारी
- प्राथमिक विद्यालय, वार्ड 09 प्रेम ब्रहन्डा, ANM- सुजाता कुमारी एवं नूतन कुमारी
- जयनाथ सेवा सदन, सलेमपुर, ANM- अंजू कुमारी
- सन्यासी टोल विद्यालय, वार्ड 5, अकहा, निकसपुर ANM- इंदिरा कुमारी
- संस्कृत विद्यालय, वार्ड 02, नजीरपुर स्टेशन के पास, ANM- मीना देवी एवं रिंकू देवी
- प्राथमिक विद्यालय माधोपुर, रायपुर, ANM- मंजु कुमारी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वार्ड 03, बेलारी, ANM- पुष्पा कुमारी एवं सावित्री कुमारी
- उच्च विद्यालय विरनामा तुला, ANM- शांति देवी एवं सावित्री सिन्हा
- मध्य विद्यालय, वार्ड 03, महिसारी, ANM- साधना कुमारी एवं कमल कुमारी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लिलजी, चैता दक्षिणी, ANM- रंजू कुमारी
- प्राथमिक विद्यालय, सिमड़ा, वार्ड 10, चैता उत्तरी, ANM- उषा कुमारी एवं शुभकला देवी
इच्छुक व्यक्ति जो टीका लगवाना चाहते है तो आज इन केंद्रों पर जाकर वह Covishield का टीका लगवा सकते है।