उजियारपुर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न साक्षरता केंद्र/कोचिंग सेंटर पर विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न साक्षरता केंद्रों एवं कोचिंग सेंटरों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार, समाज एवं देश से असाक्षरता को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताया गया। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्येक साल 8 सितंबर को मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय उत्सव है, जिसे यूनेस्को द्वारा 26 अक्टूबर 1966 को यूनेस्को के आम सम्मेलन के 14वें सत्र में घोषित किया गया था। यह पहली बार 1967 में मनाया गया था।
KRP(Key Resource Persons) प्रमुख संसाधन व्यक्ति उजियारपुर के द्वारा आज 08 सितंबर 2021 को बच्चों एवं उनकी माताओ से जुड़ी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा साक्षरता गीत गववाया गया, बच्चों के बीच अंताक्षरी करवाया गया, माताओ एवं बच्चों के बीच एक अच्छी आदतों का आदान प्रदान करने की गतिविधि करवाया गया।
प्रत्येक बच्चे को एवं माता को ब्लैक बोर्ड पर अपना नाम पता लिखवा कर अपनी कौशल की पहचान करवाया गया। वही तमाम तरह की गति विधि में जिस बच्चे एवं उसके माता के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उसे प्रथम स्थान दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जागो पासवान की पत्नी किरण देवी एवं बच्चा सुजीत कुमार को KRP उजियारपुर रमेश कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं साक्षरता गीत के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।