उजियारपुर: अंगारघाट में बूढ़ी गंडक पर बने पुल का संपर्क पथ का निर्माण कार्य शुरू…
उजियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगारघाट से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी पर बना हुआ पुल का संपर्क पथ बहुत दिनों से अटका पड़ा हुआ था। जिसका निर्माण कार्य को अब शुरू कर दिया गया है । इस कच्चे रास्ते से होकर जाने आने में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पक्की सड़क निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है।
बिहार राज्य निगम द्वारा 2012 में ल करोड़ की लागत से बनना शुरू हुआ था लेकिन पुल निर्माण कार्य का समापन 2014 में करने के बदले दो साल विलंब से 2016 में समाप्त की गई थी। वही पुल का संपर्क पथ का कार्य अटका पड़ा हुआ था जिसका निर्माण कार्य को अब शुरू किया गया है।
संपर्क पथ निर्माण कार्य शुरू होने के बाद सस्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस संपर्क पथ के द्वारा खानपुर प्रखण्ड तथा अन्य कई पंचायत को जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने का काम करती है। समस्तीपुर, दलसिंहसराई एवं रोसड़ा शहर को इस संपर्क पथ के द्वारा जुड़ी हुई है।