समस्तीपुर: नेगी को लेकर हुए विवाद में किन्नरों की गैंग ने एक दूसरे के साथ जम कर किया बबाल, नग्न होकर थाने के सामने की लड़ाई
समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई में दो किन्नरों के बीच नेगी को लेकर इतना ज्यादा बबाल हो गया की अलग अलग जिलों से किन्नरों की गैग दलसिंहसराई थाना पर पहुच कर बबाल मचा दिया। किन्नरों के बीच में बबाल होने का वजह दूसरे क्षेत्र का किन्नर दूसरे के क्षेत्र में जाकर नेगी लेने को लेकर हुई थी। किन्नरों के बीच माहौल इतना गरम हो गया था की दोनों गुटों ने एक दूसरे के साथ जम कर लड़ाई किया जिसमें दोनों गुटों के किन्नरों को चोट पहुची।
पहले तो दूसरे क्षेत्र के किन्नर द्वारा दलसिंहसराई में नेगी लेने को लेकर किन्नरों के बीच पंचायत की गई लेकिन पंचायत के द्वारा मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ गया जिसके बाद किन्नरों के गुटों ने सड़क पर ही बबाल मचा दिया जब सड़क पर अधिक भीड़ इकट्ठा होने से सड़क जाम होने की समस्या उत्पन्न हुई तो दलसिंहसराई थाने पर किन्नरों को बुलाया गया।
थाने पर पहुचने के बाद थानाध्यक्ष ने किन्नरों के दोनों गुटों को समझ बुझा कर मामला को समाप्त करने की कोशिश की गई लेकिन थाना परिसर में भी किन्नरों के दोनों गुटों ने नग्न हो कर उत्पाद मचाना शुरू कर दिया और खूब बबाल मचाया। काफी देर तक बबाल मचाने के बाद जब किन्नरों का लीडर थाने पर पहुचा तब जाकर ठानाध्यक्ष के सामने बैठ कर मामला को समाप्त किया गया।