बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटा 56 लाख रुपया HDFC बैंक से, ले जाने में नाकाम रहा
बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार 14 अगस्त को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े रामचन्द्रपुर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक से 56 लाख रुपया लूट लिया। लूटने के बाद स्थानीय लोगों और बैंक गार्ड की सतर्कता के कारण लूट हुए पैसे ले जाने में नाकाम रहा अपराधी।
पुलिस के द्वारा बताया गया जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी पैसा लेकर जा रहे थे वहीं बाइक पर सवार दो अपराधी पहले से नजर गराये हुए था। मौका मिलते ही पैसा छिन के भागना चाहा पर गार्ड और वहाँ के स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण अपराधियों को पैसा हाथ नहीं आ सका और बिना पैसा लिए ही भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की गार्ड ने पैसे छीनने पर कोई रिएक्शन नहीं लिया। जब स्थानीय लोगों द्वारा सतर्कता दिखाई गई तो गार्ड भी हरकत में आया और फ़ाइरिंग किया जिसके बाद अपराधी पैसा छोर भाग निकला वहाँ से। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है उसके बाद पूरी जानकारी पता चल पाएगा।