उजियारपुर: बाइक सवार अपराधियों ने भारत गैस डेलीवरी कर्मचारी से गाड़ी रोक कर 25 हजार रुपए लूट कर हुआ फरार
उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत अंतर्गत MR Janta College के पास मंगलवार कि दोपहर कों एक बाइक पर सवार होकर आए तीन कि संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उजियारपुर भारत गैस एजेंसी के एक कर्मचारी से करीब 27 से 28 गैस सिलेंडर का पैसा करीब 25 हजार रुपए बंदूक कि नोक पर लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उजियारपुर भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी संजय कुमार गैस डेलीवेरी करने के बाद सभी पैसों के साठ वापस एजेंसी पर जा रहा था इसी क्रम में MR janta college के पास से होकर सोमवार हाट कों जानेवाली सड़क पर पहले से घात लगाए एक बिना नंबर प्लेट के बाइक पर सवार तीन कि संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कर्मचारी का ऑटो रोककर उसके पास से जितने भी पैसे थे वो एवं उसका मोबाईल छीनकर फरार हो गया.
स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी घटना कों अंजाम देकर फरार हो गया. घटना कि जानकारी मिलने पर उजियारपुर पुलिस के द्वारा घटना कि छानबीन कि जा रही है।