उजियारपुर: पंचायत समिति सदस्य के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत में पचायत चुनाव प्रचार सबंधित सामग्री सार्वजनिक स्थान पर लगे होने के कारण पंचायत समिति सदस्य के उपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अंगारघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रेवाड़ी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 से पंचायत समिति सदस्य के पद पर उम्मीदवार बने हरपुर रेवाड़ी पंचायत निवासी विनोद राय का पुत्र नीतीश कुमार ने पंचायत के सुरियाटोला में एक बिजली का खम्भा पर अपना पोस्टर लगाया था। पोस्टर लगाने को लेकर सीओ उजियारपुर के द्वारा आवेदन पर अंगारघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही घटना के संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य के द्वारा बताया गया है की हरपुर रेवाड़ी निवासी विनोद राय का पुत्र नीतीश कुमार द्वारा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 के भावी प्रत्यासी के रूप में पोस्टर लगे होने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा के तहत दर्ज की गई है।