उजियारपुर: घर में छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ 03 लोगों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
शराब के साथ 03 लोगों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार: उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगरघाट थाना क्षेत्र के अंगरघाट चौक से सटे बूढ़ी गंडक के बांध किनारे एक घर में छापेमारी की गई जिसके बाद उस घर से 10 लीटर शराब बरामद की गई। साथ ही दो लोगों को अंगरघाट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियो की पहचान अंगरघाट निवासी राजेन्द्र सहनी का पुत्र प्रविन्द सहनी एवं मदन सहनी का पुत्र मनोज सहनी के रूप में की गई है। दोनों युवक शुक्रवार की शाम को शराब के नशे में धुत्त था। जिसके बाद छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले के साथ ही विरनामा तुला पंचायत के सुपौल गाँव निवासी नंदन झा नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर पहले से एक शराब का मामला चल रहा था जिसकों लेकर इन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही थानाध्यक्ष आफताब के द्वारा बताया गया है की गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों को न्यायिक हिराशत में भेज दिया गया है।